tim southee sportstiger

भारत और इंग्लैंड के बीच आईपीएल के बाद 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेले जाने वाली है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें आईपीएल के बाद तैयारियां शुरु करेगी। इस बीच सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को स्पेशलिस्ट स्किल कंसल्टेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। 

इंग्लिश टीम के साथ जल्द जुडेंगे टिम साउदी 

इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले से पहले पूर्व कीवी तेज गेंदबाज इंग्लिश टीम से जुडेंगे। टिम साउथ को स्पेशलिस्ट स्किल कंसल्टेंट नियुक्त करते हुए इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि " हमें यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि न्यूजीलैंड के सर्वकालिक अग्रणी विकेट लेने वाले टिम साउथी अल्पावधि आधार पर हमारे साथ जुड़ रहे हैं।"  

जारी बयान में आगे कहा गया है कि "न्यूजीलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टिम साउथी इंग्लैंड मेन्स टीम के लिए स्पेशलिस्ट स्किल कंसल्टेंट के तौर पर अल्पकालिक आधार पर ईसीबी में शामिल हुए हैं। 36 वर्षीय साउथी, जिन्होंने दिसंबर में न्यूजीलैंड के सर्वकालिक अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समापन तक सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीमों का समर्थन करेंगे।" 

गौरतलब है कि पिछले साल के आखिरी में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज है। सर्वाधिक विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाजों की लिस्ट में सउदी दूसरे पायदान पर है। साउदी ने अपने टेस्ट करियर में 391 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। उनसे आगे मौजूद रिचर्ड हैडली 431 टेस्ट विकेटों के साथ न्यूजीलैंड के साथ लिस्ट में सबसे आगे मौजूद है।