
आईपीएल का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरु हो चुका है। अब तक कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट के पावरप्ले में गेंदबाजी करना आसान काम नहीं है। स्पेशली जब पिचें बल्लेबाजी के लिए अधिक अनुकूल हो। पिछले कुछ समय से कई टीम ने आईपीएल इतिहास में अब तक 200 + स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज पहली ही गेंद से गेंदबाजों के पीछे पड़ जाते हैं। ऐसे में गेंदबाजों को नई गेंद से शुरुआती विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेलने के साथ साथ अपनी टीम की मैच में शुरुआत से ही पकड़ बनाने पर होगी।
ऐसे में आईपीएल इतिहास में कई गेंदबाजों ने अपनी टीम के लिए यह कारनामा करते हुए पहली ही गेंद पर विकेट चटाकर अपने टीम को मुकाबले में आगे किया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने आईपीएल मैचों की पारी में पहले ही ओवर में सर्वाधिक विकेट लेकर लिस्ट अपना नाम दर्ज कराया है।
पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
पहले ओवर में विकेट लेने के मामले में कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टॉप पर है। बोल्ट ने अपने करियर में अब तक पहले ओवर में 30 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का कारनामा कर चुके हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार शामिल है जिन्होंने अब तक पारी के पहले ओवर में 27 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई है।
इस लिस्ट में बोल्ट इकलौते विदेशी गेंदबाज है। उनके अलावा प्रवीण कुमार 15 विकेटों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं संदीप शर्मा और दीपक चाहर 13-13 विकेटों के साथ पारी के पहले ओवर में विकेट चटकाने वाले क्रमश: चौथे और पांचवें गेंदबाज है। हालांकि अभी आईपीएल 2025 में केवल 20 के करीब मैच हुए हैं ऐसे में इन आंकड़ों में बदलाव होना तय है।
खिलाड़ी |
मैच |
पहले ओवर में विकेट |
ट्रेंट बोल्ट |
106 | 30 |
भुवनेश्वर कुमार |
178 | 27 |
प्रवीण कुमार |
119 | 15 |
संदीप शर्मा |
129 | 13 |
दीपक चाहर |
84 | 13 |