
आईपीएल का 2025 का 31वां मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए कोलकाता और पंजाब दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
मोईन अली की जगह एनरिक नॉर्खिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। तेज गेंदबाजों लिए मददगार इस पिच पर कोलकाता टीम में इंग्लिश स्टार स्पिनर मोईन अली की जगह साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खियां की वापसी हुई है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में कुछ भी बदलाव नहीं हुआ है।
मार्कस स्टोइनिस की जगह जोश इंग्लिस की पंजाब किंग्स में एंट्री
सनराइडर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला हारने वाली पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले के लिए दो बदलाव किए हैं। टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं इसके अलावा चोटिल लॉकी फर्ग्युसन की जगह तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को भी डेब्यू करने का मौका मिला है। माना जा रहा है कि इस मैच के लिए स्टोइनिस उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते जोश इंग्लिस को प्लेइंग इेलवन में शामिल किया गया।
PBKS प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स: मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय
KKR प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्स: विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे।