why is faf du plessis not playing for delhi capitals in ipl 2025 match against chennai super kings

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाला है। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि इस रोमांचक मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। वहीं चेन्नई टीम में भी दो बदलाव देखने को मिले हैं। 

फाफ डू प्लेसिस CSK के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर 

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले दिल्ली के कप्तान अक्षर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टॉस के दौरान अक्षर पटेल ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस इस मैच के लिए फिट नहीं है। ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग इेलवन में धमाकेदार बल्लेबाज समीर रिजवी की दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। 

डेवोन कॉनवे की CSK की प्लेइंग इलेवन में वापसी 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। जैमी ऑवर्टन की जगह कीवी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। वहीं राहुल त्रिपाठी को भी लगातार खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है। उनकी जगह मुकेश चौधरी की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। 

CSK की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस

DC की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिज़वी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा। 

दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय।