karim janat

आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला आज यानी 2 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइडजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को गुजरात के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है। 

करीम जनत की जगह गेराल्ड कोएट्जी को मिला GT  के लिए डेब्यू का मौका 

टॉस हारने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि "हम भी टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करते। विकेट अच्छा लग रहा है। पिछला मैच हमने मुंबई के खिलाफ खेला था, हमने पहले बल्लेबाजी भी की थी। यह सीजन हमारे लिए काफी अच्छा रहा है। हमारे लिए कुछ भी नहीं बदलता। इस मैच के लिए करीम जनत की जगह गेराल्ड कोएट्जी को शामिल किया गया है।"

गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद का यह करो या मरो मुकाबला है। इस मैच में हार के साथ हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें समाप्त हो जाएगी। हैदराबाद को बाकि पांचों मैचों में से एक भी मैच हारे के बाद सनराइजर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। 

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा। 

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स: इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी। 

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्स: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।