
Credit: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। इस मैच के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
ग्लेन मैक्सवेल की जगह सूर्यांश शेडगे की प्लेइंग इलेवन में एंट्री
चेपॉक में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद डैनी मॉरिसन से बात करते हुए कहा " हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हम अपनी प्रोसेस पर फोकस करेंगे। हमारी तैयारियां पूरी तरह से सही हैं। खिलाड़ी पूरे जोश में हैं और एक बेहतरीन खेल की उम्मीद कर रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि उंगली में फ्रैक्चर है के चलते ग्लेन मैक्सवेल की प्लेइंग इलेवन से बाहर है। उनके रिप्लेसमेंट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।" माना जा रहा है कि फ्रैक्चर के चलते मैक्सवेल आईपीएल 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं।
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स: प्रभसिमरन सिंह, मुशीर खान, विजयकुमार वैश्यक, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्स: अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन।