
Picture Credit: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। गुजरात के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की जगह धमाकेदार ऑलराउंडर अरशद खान की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
कगिसो रबाडा की जगह अरशद खान की वापसी
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में गुजरात के युवा कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। इस मुकाबले के लिए गुजरात की प्लइेंग इलेवन में बदलाव देखने को मिला है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर्सनल कारणों के चलते प्लेइंग इेलवन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऑलराउंडर अरशद खान ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की है।
गौरतलब है कि अब तक खेले गए दो मुकबलों की दोनों पारियों में कगिस रबाडा ने आठ ओवर में 10.37 की इकॉनमी रेट से 83 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में पांच मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से तीन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दो में गुजरात टाइट्ंस जीतने में कामयाब रही है।
बता दें कि इस मैदान पर आखिरी बार दोनों टीमों के बीच 4 मई 2024 को मुकाबला खेला गया था। जिसमें बेंगलुरु ने 38 गेंदें शेष रहते 4 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी।
RCB की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।
GT की प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा।