sandeep sharma and hasaranga sportstiger

आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। इस मैच के लिए  राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिला है। 

वनिंदु हसरंगा और संदीप शर्मा RR की प्लेइंग इलेवन से बाहर 

टॉस पर बात करते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहा कि "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। बाद कुछ ओवरों में ओस देखने को मिल सकती है। आमतौर पर रात में विकेट थोड़ी देर से जमता है। इसका फायदा उठाना चाहते हैं। बस हम सभी को अपना खेल खेलने की आजादी देना चाहते हैं। इस मैच के लिए टीम में कुछ बदलाव हुए हैं। वनिंदू हसरंगा को थोड़ी चोट लगी है उनकी जगह कुमार कार्तिकेय आए हैं।  साथ ही संदीप शर्मा की उंगली चोट है उनकी जगह आकाश मधवाल प्लेइंग इलेवन में आए हैं। 

टॉस पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि "हम पहले भी गेंदबाजी करते। यह हमेशा इस बारे में रहा है कि हम कैसे अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं। बातचीत हमेशा इस बारे में थी कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं, हमने उसी के बारे में बात की है और कुछ भी नहीं बदला है। हम फियरलेस होना चाहते हैं । इस विकेट पर बल्लेबाजी करने को लेकर काफी आश्वस्त हैं। बहुत अधिक ओस नहीं थी। हम उसी टीम के साथ उतरेंगे।

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी।

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्स: शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका।

मुंबई की प्लेइंग इलेवन: रियान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्स: राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा।