
आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव देखने को मिला है।
लियाम लिविंगस्टोन के जगह रोमारियो शेफर्ड की RCB प्लेइंग इलेवन में वापसी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतने के बाद कहा "हम पहले बॉलिंग करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है, इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होगा। दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने से खेल और विकेट के बारे में अधिक स्पष्टता मिलेगी। हम मैदान पर नहीं बल्कि सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं। शेफर्ड लिविंगस्टोन की जगह खेलेंगे।" ऐसे में माना जा सकता है कि पिछले कुछ मुकाबलों से खराब फॉर्म से जूझ रहे लियाम को बेंगलुरु टीम मैनेजमेंट ने बैंच पर बिठाने के कठिन फैसला लिया है।
वहीं टॉस पर बात करते हुए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि "हम भी बॉलिंग करना चाहते थे। दिन के आखिर में आपको हमेशा स्थिति के अनुसार खुद को ढालना होता है। खुद को कुछ समय देना महत्वपूर्ण है, देखें कि गेंद कैसे घूम रही है। यह हमारे लिए पहला दिन का मैच है। उम्मीद है कि हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर बना पाएंगे। हमें जो सपोर्ट मिला, खासकर इस स्टेडियम में पिछले मैच में, वह शानदार था।"
RCB प्लेइंग इलेवन:
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्स: देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
PBKS प्लेइंग इलेवन:
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स: हरप्रीत बराड़, विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे