zaheer khan set to join lsg as mentor for ipl 2025

Picture Credit: X

भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल में एक बार फिर वापसी करने को तैयार है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक जहीर खान आईपीएल के अगले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटर भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। जहीर खान और लखनऊ के बीच इसको लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी हो चकी है। बस आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। जोकी आने वाले कुछ दिनों में हो जाएगी।  

लखनऊ में मेंटर की भूमिका निभाएंगे जहीर खान 

आईपीएल  2022 में आईपीएल का हिस्सा बनने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स में गौतम गंभीर ने दो साल मेंटर की भूमिका निभाई थी। गंभीर के साथ ही पूर्व कोच एंडी फ्लावर ने भी आईपीएल 2024 से पहले टीम का साथ छोड़ दिया था। उनकी जगह पूर्व ऑस्ट्रेलियन दिग्गज जस्टिन लेंगर बतौर कोच आईपीएल 2024 में नजर आए। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि लखनऊ टीम के मालिक और जहीर खान के बीच इस अहम जिम्मेदारी के लिए चल रही बातचीत लगभग पूरी हो चकी है। जहीर खान जल्द ही आधिकारिक तौर पर लखनऊ के मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे।

गौरतलब है कि जहीर खान का नाम पहले भारतीय टीम के नए हेड कोच गंभीर के साथ भारत के संभावित गेंदबाजी कोच के रूप में सामने आया था।  लेकिन यह संभव नहीं हो सका, BCCI ने साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल भारतीय टीम का नया हेड को नियुक्त कर दिया है।  वहीं जहिर खान के आईपीएल में कोचिंग की बात करें तो इससे पहले वे 2018 से 2022 के बीच पांच साल तक मुंबई इंडियंस से जुडे थे। 

गौरतलब है कि जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और साथ ही 100 आईपीएल मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2017 में खेला था।