दुनिया की सबसे पॉपुलर टी-20 क्रिकेट लीग में से एक आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग की ब्रांड वैल्यू में पिछले साल के मुकालबे इस साल बड़ा उछाल देखने को मिला है। 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ इस साल आईपीएल की ब्रांड वैल्यू बढ़कर तकरीबन 12 बिलियन डॉलर यानी 1.01 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इसकी जानकारी एक ब्रांड वैल्यूएशन करने वाली कंपनी ब्रांड फाइनेंस ने अपनी रिपोर्ट में दी है।
IPL की ब्रांड वैल्यू बढ़कर हुई 1 लाख करोड़
लीग क्रिकेट की दुनिया में अलग मुकाम हासिल कर चुकी इंडियन प्रीमियर लीग की ब्रांड वैल्यू 2009 में महज 2 बिलयन डॉलर यानी 16 हजार करोड़ थी। जो 14 साल बाद 2023 में पहली बार बढ़कर तकरीबन 10 बिलियन डॉलर के पार गई थी। पिछले साल यह करीब 10.7 बिलियन डॉलर यानी करीब 90 हजार करोड़ रही थी। हालांकि इस साल आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में बड़ा उछाल देखने को मिला है। ब्रांड फाइनेंस की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में 13 फीसदी का उछाल हुआ है।
जिसके चलते इसकी ब्रांड वैल्यू बढ़कर 12 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। जिसकी कीमत भारतीय रुपयों करीब 1.01 लाख करोड़ रुपये हैं। बता दें कि किसी भी टूर्नामेंट की ब्रांड वैल्यू उसके ब्रॉडकास्टिंग राइट्स, रेवेन्यू, मैदान पर मैच देखने आने वाले फैंस और स्पॉन्सर टाइटल, टाइटल राइट्स और टीवी और डिलिटल राइट्स के साथ-साथ टीम की कीमत एवं विज्ञापनों से तय होती हैं। यानी किसी को भी अगर आईपीएल का मालिक बनना है तो उसे बीसीसीआई को 12 बिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा।
इन चार टीमों की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा
ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि IPL की चार टीमों-चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की ब्रांड वैल्यू भी पहली बार 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है। इन टीमों में चेन्नई की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा है। चेन्नई की वैल्यू 52% बढ़कर 1,033 करोड़ रुपए हो गई है।