ipl franchises to submit retained players list by october 31

Picture Credit: X

आईपीएल जनरल काउंसिल ने 28 सितंबर को इस साल के अंत में होने वाली मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन की गाइडलाइन जारी कर दी है। आईपीएल जनरल काउंसिल का यह फैसला समिति के सदस्यों और दस फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच हुई बातचीत के बाद सामने आया है।  इसके अलावा बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने की आखिरी तारीख भी निर्धारित की है।

 कब तक जारी करनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट?

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को अंतिम रूप देना होगा और जमा करना होगा। हालांकि BCCI द्वारा आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार है।  इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोई भी खिलाड़ी जो 31 अक्टूबर को या उससे पहले भारतीय टीम में चुना जाता है, उसे कैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा क्योंकि फ्रेंचाइजी अब अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। 

आईपीएल में राइट टू मैच (RTM) की हुई वापसी  

28 सितंबर को आईपीएल जनरल काउंसिल ने 2025-27 चक्र के लिए टाटा आईपीएल प्लेयर रेगुलेशन तय की है। नवीनतम रेगुलेशन के अनुसार  फ्रेंचाइजी अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं  से कुल छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इसके अलावा खिलाड़ियों को राइट टू मैच (RTM) का उपयोग करके बनाए रखा जा सकता है।

अगर कोई फ्रेंचाइजी तीन खिलाड़ी को रिटेन करती है तो वह इस कार्ड का प्रयोग तीन बार कर सकती है। वहीं, पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली फ्रेंचाइजी इसका प्रयोग एक बार कर सकती है। इसमें फ्रेंचाइजी को नीलामी के दौरान खिलाड़ी पर दूसरी टीम की ओर से लगाई गई सर्वाधिक बोली की राशि पर खिलाड़ी को रिटेन करने का अवसर मिलेगा।