
मेजर लीग क्रिकेट के तीसरे संस्करण का आयोजन 12 जून से यूएसए में हो रहा है। इस रोमांचक लीग का फाइनल मुकाबला 13 जुलाई को डल्लास के मैदान पर खेला जाएगा। अब तक इस लीग में कई रोमांचक मुकाबले में खेले जा चुके हैं। इसके साथ ही कई नए रिकॉर्ड बने चुके हैं। इस बीच 29 जून को टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेले गए मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शतकीय पारी जड़कर मेजर लीग क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस आर्टिकल में हम मेजर लीग क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे।
मेजर क्रिकेट लीग में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से 29 जून को मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ शानदार शतक जड़कर अपनी क्लास का परिचय दिया। टीएसके के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए डु प्लेसिस ने सिर्फ 53 गेंदों पर 103 रन ठोक दिए, जिससे सुपर किंग्स ने 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मेजर लीग क्रिकेट में यह फाफ डु प्लेसिस का तीसरा शतक था। इसके साथ इस अनुभवी क्रिकेटर ने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में कीवी बल्लेबाज फिन एलन को पीछे छोड़ दिया है। लिस्ट में एलन 2 शतकीय पारियों के साथ दूसरे पायदान पर मौजदू है। वहीं एमआई न्यूयॉर्क के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन 2 शतकीय पारियों के साथ लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है। आंद्रे फ्लेचर एक शतक के साथ लिस्ट में सबसे नीचे के पायदान पर काबिज है।
MLC में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी |
टीम |
शतक |
---|---|---|
फाफ डु प्लेसिस |
टेक्सास सुपर किंग्स |
3 |
फिन एलन |
सैन फ्रांसिस्को |
2 |
निकोलस पूरन |
एमआई न्यूयॉर्क |
2 |
आंद्रे फ्लेचर |
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स |
1 |