आईपीएल 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित मेगा ऑक्शन में भारत सेमत दुनियाभर के 574 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होने वाला है। इनमें से महज 204 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकने वाली है। इस बीच मेगा ऑक्शन में हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज बने का कारनामा करने वाले स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर सभी टीमों की नजरें है। हालांकि आईपीएल ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने इस स्टार तेज गेंदबाज को रिलीज कर सभी को चौंका दिया था।
इस बीच जेद्दा में जारी ऑक्शन में भारत के इस स्टार तेज गेंदबाज पर सभी टीमों ने जमकर बोली लगाई हालांकि पंजाब किंग्स ने RTM का इस्तेमाल करते हुए अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपयों में अगले तीन साल के लिए अर्शदीप को साइन करने में कामयाब रही।
ऐसा रहा अर्शदीप सिंह का आईपीएल करियर
2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे अर्शदीप सिंह का आईपीएल डेब्यू पंजाब किंग्स के लिए 2019 में हुआ। पंजाब किंग्स ने आईपीएलव 2019 से पहले अर्शदीप सिंह को 20 लाख की बेस प्राइज पर टीम में शामिल किया। उस सीजन अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए खेले गए आठ मुकाबलों में 8.77 की इकॉनमी रेट से रन देते हुए 9 विकेट चटकाए।
इसके बाद आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के इस स्टार तेज गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी करवाते हुए 12 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए। इस सीजन में अर्शदीप सिंह ने राजस्थान के खिलाफ 32 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
अर्शदीप सिंह के इस प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले 4 करोड़ रुपयों में रिटेन किया। इस दौरान अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दस विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए उनकी भारतीय टीम में एंट्री हो गई।
इसके बाद 2023 में भी अर्शदीप सिंह ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट लिए, हालांकि अर्शदीप पिछले सीजन की तुलना में ज़्यादा महंगे रहे 9.69 की औसत से रन दिए।