आईपीएल 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में जारी मेगा ऑक्शन में भारत सेमत दुनियाभर के 574 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला हो रहा है। हालांकि इनमें से महज 204 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकने वाली है। इस मेगा ऑक्शन में भारत के कई तेज गेंदबाजों पर सभी फ्रेंचाइजियों ने नजर ठिकाई हुई है।
इस बीच जारी मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैराबाद से रिलीज किए गए भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 10.75 करोड़ रुपयों में अगले तीन सालों के लिए साइन करने में कामयाबी हासिल की है।
ऐसा रहा भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर
2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल किए गए भुवनेश्वर कुमार को दो सीजन टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि अगले तीन सीजन पुणे वॉरियर्स के साथ गए भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन वहां भी औसत ही रहा। इस दौरान भुवनेश्व कुमार ने महज 24 ही विकेट चटकाए।
हालांकि 2014 में भुवनेश्वर कुमार की एंट्री सनराइजर्स हैदराबाद में हुई उस सीजन में भी भुवी के हाथ 20 विकेट आए। इसके बाद 2015 में भुवनेश्वर कुमार ने अपने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए गर्दा उड़ाते हुए 14 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए। भुवी यहीं नहीं रुके उन्होंने अगले दो सीजन में खेले गए 31 मुकाबलों में 49 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनकी मौजूदगी में हैदराबाद 2016 में आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रही। इस दौरान दोनों सीजन भुवी पर्पल कैप जीतने में कामयाब रहे।
2014 से 2024 तक हैदराबाद के साथ बने हुए भुवनेश्वर कुमार ने अब तक खेले गए 176 मैचों में 27.23 की औसत से 181 विकेट अपने नाम किए। साथ ही भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।