आईपीएल 2025 से पहले आयोजित होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का आधिकारिक ऐलान हो चुका है। आईपीएल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि आगामी मेगा ऑक्शन का आयोजन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होने वाला है। इस मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
इनमें 409 विदेशी और 1165 इंडियन खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। इस ऑक्शन में कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है। जिन्होंने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि इनमें से कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के कोई खरीददार नहीं मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन विदेशी खिलाड़ियों पर नजर डालने वाले हैं।
3 दिग्गज खिलाड़ी जो मेगा ऑक्शन में रह सकते हैं अनसोल्ड
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 1.5 करोड़ बेस प्राइज
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्हेंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि एंडरसन ने मेगा ऑक्शन के लिए 1.5 करोड़ बेस प्राइज पर रजिस्टर कराया है।
हालांकि मेगा ऑक्शन में मौजूद कई विकल्पों और एंडरसन की अधिक उम्र के चलते इनको मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार मिलना मुश्किल है। बता दें कि एंडरसन ने अपना आखिरी वाइट बॉल मैच करीब दस साल पहले खेला था।