ipl mega auction

Credit: X

BCCI और IPL फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच  बैठक आगामी 31 जुलाई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के ऑफिस में होने वाली है। हालांकि इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस बीच क्रिकबज की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि इस बैठक में आईपीएल 2025 को लेकर कई मुद्दों पर अहम बातचीत होने वाली है। जिसमें खिलाड़ियों के रिटेंशन से लेकर  राइट-टू-मैच कार्ड पर चर्चा  होगी। 

रिटेंशन से लेकर कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा 

31 जुलाई   को  BCCI और IPL फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच होने वाली इस बहुप्रतीक्षित बैठक में आईपीएल के अगले संस्करण से पहले रिटेंशन और राइट-टू-मैच कार्ड पर चर्चा की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक  IPL  के सीईओ हेमांग अमीन ने 25 जुलाई की सुबह फ्रेंचाइजी मालिकों को टेक्स्ट संदेशों के माध्यम से जानकारी दी और पुष्टि की कि आयोजन स्थल और समय के साथ एक औपचारिक निमंत्रण का पालन किया जाएगा। क्रिकबज के अनुसार, आईपीएल सीईओ ने खुलासा किया कि बैठक में सभी  फ्रेंचाइजी मालिकों को उपलब्ध होने के लिए कहा गया है। 

बैठक में 5-6 खिलाड़ियों के रिटेंशन पर होगी चर्चा 

बैठक में खिलाड़ियों के रिटेंशन पर चर्चा होगी। जिसपर सभी टीम मालिकों के सुझाव अलग-अलग हैं, जिसमें एक से आठ खिलाड़ियों को रिटेन करने के सुझाव दिए गए हैं। हालांकि, BCCI इस संख्या को पांच या छह करने को देख रही है। 

सीमित संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करने के पीछे तर्क यह है कि इससे नीलामी का रोमांच कम हो सकता है। अगर हर टीम आठ खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो दुनिया भर और भारत के टॉप 80 खिलाड़ी नीलामी से बाहर हो जाएंगे, जिससे पूरी नीलामी प्रक्रिया नीरस हो जाएगी।

इसके साथ ही बैठक में  राइट टू मैच (RTM) पर भी चर्चा हो सकती है, हालांकि संभावना है कि BCCI ने इस मामले पर पहले ही निर्णय ले लिया है। 2021 की मेगा नीलामी में कोई RTM नहीं था। RTM विकल्प के पक्ष में तर्क यह है कि यह खिलाड़ियों को उनके बाजार मूल्य पर बेचने की अनुमति देता है।