उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग, उत्तराखण्ड राज्य का प्रीमियर टी20 टूर्नामेन्ट है, जिसका आयोजन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेन्ट के पहले सीज़न का आयोजन सितम्बर 2024 में होगा, जिसमें पांच पुरूष एवं तीन महिला टीमें होंगी। सभी मैच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस बीच कल यानी 2 सितंबर को देहरादून में प्लेयर ड्राफ्ट का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस ड्राफ्ट में पुरुषों और महिलाओं की टीमों के लिए आइकन खिलाड़ियों का रोमांचक चयन किया गया, जो उत्तराखंड क्रिकेट में मौजूद अपार प्रतिभा को उजागर करता है। यह प्रक्रिया, जो एक उत्साही वातावरण में संपन्न हुई, ने टीमों को उनके पूरे स्क्वॉड दिए हैं, जिसमें प्रत्येक फ्रेंचाइज़ी ने ऐसे आइकन खिलाड़ियों को चुना है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और उससे आगे भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मेन्स प्रतियोगिता के मुख्य स्क्वॉड:
1. पिथौरागढ़ हरिकेंस ने आकाश मधवाल को अपना कप्तान और आइकन खिलाड़ी चुना है। मधवाल, जो मुंबई इंडियंस के IPL अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं, ने गेंद के साथ निरंतर शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उनकी गति और सटीकता का विशेष योगदान है। घरेलू क्रिकेट में, विशेष रूप से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में, उनके शानदार रिकॉर्ड ने उन्हें हरिकेंस के लिए अनुभव और नेतृत्व प्रदान किया है।
2. यूएसएन इंडियंस ने कुणाल चंडेला को अपना कप्तान नियुक्त किया है। चंडेला, जो अपनी ठोस तकनीक और धैर्य के लिए जाने जाते हैं, रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड के लिए शीर्ष क्रम में महत्वपूर्ण रन बना चुके हैं। राज्य की क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने का उनका अनुभव उन्हें यूएसएन इंडियंस के लिए आदर्श विकल्प बनाता है।
3. देहरादून वॉरियर्स ने आदित्य तरे को अपना आइकन खिलाड़ी और कप्तान चुना है। तारे, जो मुंबई इंडियंस के साथ IPL में एक अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं, विकेट के पीछे और बल्ले के साथ अपार अनुभव लाते हैं। मुंबई के साथ एक पूर्व रणजी ट्रॉफी विजेता, तारे का नेतृत्व और क्रिकेटिंग ज्ञान वॉरियर्स के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
4. हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास ने समर्थ रविकुमार को अपना कप्तान और आइकन खिलाड़ी नियुक्त किया है। रविकुमार, जो घरेलू क्रिकेट, विशेष रूप से रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, एक भरोसेमंद मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं। उनकी पारियों को स्थिरता देने और नेतृत्व करने की क्षमता एल्मास के लिए महत्वपूर्ण होगी।
5. नैनीताल एसजी पाइपर्स ने रंजन कुमार को अपना आइकन खिलाड़ी और कप्तान चुना है। कुमार, जो अपनी ऑलराउंड क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं, घरेलू सर्किट में उत्तराखंड के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में उनकी बहुमुखी प्रतिभा उन्हें पाइपर्स के लिए एक मूल्यवान खिलाड़ी बनाती है।
UPL 2024 – मेन्स टीम
पिथौरागढ़ हरिकेंस: आकाश मधवाल (कप्तान और आइकन), विजय शर्मा, रोहित डंगवाल, सनी कश्यप, नीरज राठौर, आशीष जोशी, विशाल कश्यप, परमेंदर चड्डा, आर्यन चौधरी, हितेश नौला, आदित्य नैथानी, अनमोल शाह, हर्ष विक्रम सिंह, शिवम गुप्ता, शशांक वाधवा, निखिल हर्ष।
यूएसएन इंडियंस: कुणाल चंडेला (कप्तान और आइकन), युवराज चौधरी, आर्यन शर्मा, अखिल सिंह रावत, देवेंद्र बोरा, अगरिम तिवारी, प्रशांत चौहान, आरव महाजन, मनीष गौर, अनय बसंत छेत्री, शशांक शेखर पंत, राहुल नेगी, अभिनव शर्मा, अजय डिमरी, अभिषेक रोशन, तेजेंद्र सिंह।
देहरादून वॉरियर्स: आदित्य तारे (कप्तान और आइकन), दीक्षांशु नेगी, हिमांशु बिष्ट, अभय नेगी, वैभव भट्ट, सत्याम बालीयान, हरजीत सिंह, संस्कार रावत, सागर रावत, रक्षित रोही, पूर्वांश ध्रुव, अशर खान, मोहित कुमार, आंजानिया सूर्यवंश, दीपक कुमार, अंशुल सिंह।
हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास: समर्थ रविकुमार (कप्तान और आइकन), गिरीश रतूरी, सौरभ रावत, प्रशांत कुमार भाटी, हरमन सिंह, सौरव चौहान, शशवत डंगवाल, प्रमोद रावत, स्पर्श जोशी, कुणाल वीर सिंह, राज्य वर्धन सिंह, आदित्य रावत, कृष्णा गर्ग, हिमांशु सोनी, प्रजीवाल रावत, दक्ष अवाना।
नैनीताल एसजी पाइपर्स: रंजन कुमार (कप्तान और आइकन), अवनीश सुधा, मयंक मिश्रा, आदित्य सेठी, प्रतीक पांडे, प्रियांशु खंडूरी, निखिल पुंदिर, हर्ष राणा, कार्तिक भट्ट, भानु प्रताप सिंह, अभ्युदय भटनागर, आरुष मेलकानी, अनिकेत एस रहाल, नवीन कुमार सिंह, सचिन भाटी, देवांश शर्मा।
Follow: UPL Live Score