ipl to expand to 94 match tournament from 2028

Picture Credit: BCCI/IPL

2008 में शुरु हुए आईपीएल का 18वां सीजन अभी जारी है। सभी टीमें खिताब जीतने के लिए एक-दूसरे को करारी टक्कर देती नजर आ रही है। दो महीनों से अधिक दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। इस बीच ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट आई है। जिसमें दावा किया गया है कि 2028 से आईपीएल में मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। 

साल 2028 से खेलें जाएंगे आईपीएल में खेले जाएंगे 94 मैच 

क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो साल बाद 2028 में आईपीएल में खेले जाने वाले मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। आईपीएल के चेयरमैन अरुण कुमार धूमल ने कहा कि बीसीसीआई मीडिया राइट्स और आईपीएल 2028 में 94 मैच कराने पर विचार कर रही है। हालांकि बीसीसीआई ने 2025 में भी 84 मुकाबले कराने पर विचार किया था। हालांकि यह किया नहीं जा सका। गौरतलब है कि 2022 से आईपीएल में 74 मुकाबले खेले जा रहे हैं। हालांकि यह करना बीसीसीआई के लिए आसान काम नहीं होगा। इतनी बड़ी विंडो के लिए बीसीसीआई को आईसीसी से अनुमति लेने होगी। 

साथ ही इतने लंबे समय तक विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर भी विचार करना होगा। बीसीसीआई चाहती हैं कि आईपीएल 2028 में टीमों की संख्या यहीं रहे। लेकिन सभी टीमें एक दूसरे से दो बार भीड़े। एक होम और एक अवे मुकाबला टीमों के बीच खेला जाए। हालांकि आईपीएल पहली ही दो महीनों से ज्यादा दिनों तक चलता है। जिसके चलते आईपीएल के बीच में एकाएक फैंस के रूझान में भी कई बार कमी देखने को मिली है। ऐसे में मैचों की संख्या और बढ़ाकर फैंस को इससे जोड़े रखना बीसीसीआई के लिए काफी चुनौतीपूर्ण कार्य होने वाला है। 

इस आईपीएल की बात करें तो इस बार आईपीएल 2025 में बेंगलुरु या पंजाब के रूप में नया चैंपियन देखने को मिल सकता है। दोनों  टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।