
Credit: X
10 मई को पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आयरलैंड टीम के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बोर्ड पर लगाने के बावजूद पाकिस्तानी गेंदबाज स्कोर का बचाव करने में नाकाम रहे। हालांकि दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान जीतने में कामयाब रही।
इस मुकाबले में भी पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 193 रन लुटाए। जिसे पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की शानदार बल्लेबाजी के दमपर महज 16.5 ओवरों में हासिल कर लिया था। इस बीच पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होनें पाकिस्तानी गेंदबाजों को आयरलैंड के खिलाफ रन लुटाने के लिए लताड़ लगाई है।
पाकिस्तानी गेंदबाजों पर बरसे रमीज राजा
पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों को जमकर लताड़ा है। आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में टीम के बॉलर्स ने दिल खोलकर रन लुटाए हैं। दूसरे टी-20 में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 193 रन खर्च किए। पाकिस्तान ने आयरलैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया। टीम की ओर से रिजवान ने 75 रन जड़े तो फखर जमान ने 78 रन ठोके। जिसके चलते पाकिस्तान दूसरा टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीतने में कामयाब रही।
पाकिस्तान की इस जीत के बावजूद पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को फटकार लगाते नजर आए। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रमीज राजा ने कहा, "आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 200 रन लुटाए। अगर आयरलैंड के प्लेयर्स ने रिजवान और फखर जमान का कैच लपक लिया होता, तो पाकिस्तान के लिए लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करना मुश्किल हो जाता। पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज आयरलैंड के खिलाफ जमकर रन लुटा रहे थे। अगर ऐसा ही रहा तो भविष्य में टीम को काफी दिक्कतें होंगी।"
गौरतलब है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिए पाकिस्तान अभी आयरलैंड दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दो मुकाबले 10 मई और 12 मई को खेला जा चुके हैं। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 14 मई को खेला जाएगा।