ishan kishan to miss duleep trophy opener

Picture Credit: X

5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी का आगाज हैदराबाद के अनंतपुर में टीम सी और टीम डी के बीच होने मुकाबले के साथ होने वाला है। इस मुकाबले से पहले टीम डी को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पहले मुकाबले से पहले चोट के चलते मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह संजू सैमनसन को टीम में शामिल किया गया है। 

चोट के चलते दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले से बाहर हुए ईशान किशन

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम डी का पहला मुकाबला 5 सितंबर से ऋतुराज की कप्तानी वाली टीम सी से होने वाला है। दलीप ट्रॉफी के इस पहले मुकाबले से पहले भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अचानक से टीम से बाहर हो गए हैं। 

एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि ईशान किशन के बांए हाथ में चोट लगी है। ऐसे में उनकी जगह पहले मुकाबले के लिए संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है।  गौरतलब है कि पिछले सीजन में डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने के चलते ईशान किशन BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। साथ ही उसके बाद से ईशान किशन टीम इंडिया में जगह बनाने में भी नाकाम रहे थे। 

हालांकि ईशान किशन ने इस सीजन डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। हाल ही में  26 वर्षीय ईशान किशन बुची बाबू  टूर्नामेंट में अपने राज्य टीम, झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। हालाँकि, उनकी कप्तानी दो ही मैचों तक सीमित रही क्योंकि उनकी टीम लीग चरण से आगे नहीं जा सकी थी। जबकि उन्होंने पहले मैच में शतकीय पारी खेलते हुए 114 रन बनाए थे, मगर दूसरे मैच में उनका बल्ला खामोश रहा। 

दलीप ट्रॉफी 2024-25 के लिए इंडिया डी टीम -

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व ताइडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिकी भुई, शरणश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार।