
Picture Credit: X
28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी का आगाज ईस्ट जोन और नॉर्थ जोन के बीच मुकाबले के साथ होने वाला है। इससे पहले ईस्ट जोन को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन शुरुआती मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अभिमन्यू ईश्वरन को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं ईशान किशन की जगह आशीर्वाद स्वैन को पहले मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर हुए ईशान किशन
चोट के चलते ईस्ट जोन के कप्तान ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मैच से बाहर हो गए हैं। नॉटिंघमशायर की ओर से काउंटी चैम्पियनशिप में खेलते हुए चोटिल हुए ईशान किशन उससे अभी पूरी तरह उभर नहीं पाएं हैं। ऐसे में उनके स्थान पर बंगाल के स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ईस्ट जोन का कप्तानी सौंपी गई है। जिसका सामना 28 अगस्त से शुभमन गिल के नेतृत्व वाले नॉर्थ जोन से होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले ईस्ट जोन को आकाश दीप के तौर पर एक और झटका लगा था। माना जा रहा है कि आकाश दीप को आराम करने की सलाह दी गई है और वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। आकाश ने हाल ही में इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों में से चार टेस्ट मैचों में भाग लिया था। वह चोट के कारण मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट से चूक गए थे, लेकिन लंदन में सीरीज के आखिरी मैच में उनकी वापसी हुई थी।
आकाश की जगह असम के मुख्तार हुसैन को टीम में शामिल किया गया है, जबकि ओडिशा के आशीर्वाद स्वैन टूर्नामेंट के पहले मैच के लिए किशन की जगह लेंगे। ईश्वरन को कप्तानी सौंपी जाने के बाद रियान पराग को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़े: एशिया कप में कैसा होगा भारतीय स्क्वॉड? किन खिलाड़ियों की मिलेगी जगह, सामने आई बड़ी अपडेट
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन का स्क्वॉड:
अभिमन्यु ईश्वरन, आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: मुख्तार हुसैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह