jasprit bumrah sam konstas

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं इस जीत के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तकरीबन 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। हालांकि सीरीज की शुरुआत भारत ने पर्थ में जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद से मेजबान टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया। उन्होंने एडिलेड में पिंक-बॉल टेस्ट मैच अपने नाम किया। उसके बाद गाबा टेस्ट ड्रॉ कराया और अगले दोनों मुकाबले अपने नाम किए।

इस सीरीज के दौरान दोनों टीम के लिए कई युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय सैम कोंस्टास। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ कोंस्टास ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैदान पर अपने व्यवहार के लिए भी सुर्खियों में रहे। सिडनी में खेले गए आखिरी मुकाबले में कोंस्टास भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से भीड़ गए थे। अब उस वाकये पर कोंस्टास ने चुप्पी तोड़ी है। 

जसप्रीत बुमराह के साथ झड़प पर क्यो बोले सैम कोंस्टास 

दरअसल सिडनी में खेले गए BGT के आखिरी मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने बिना वजह जसप्रीत बुमराह से पंगा ले लिया। जिसके बाद बुमराह ने दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट कर जश्न मनाने की जगह सैम कोंस्टास को करारा जवाब देते नजर आए। इस समय उनके साथ पूरी भारतीय टीम साथ नजर आई। इस वाकये के बाद भारतीय टीम की इस हरकत को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भला-बुरा सुनाया। हालांकि अब  इस वाकये पर खुद सैम कोंस्टास ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है। 

कोंस्टास ने कहा कि " उस घटना को लेकर मैं ज्यादा परेशान नहीं हुआ। दुर्भाग्य से ख्वाजा उस आउट हो गया। वह उस समय थोड़ा समय व्यर्थ करने की कोशिश कर रहा था।" उन्होंने आगे कहा " शायद यह मेरी गलती थी, लेकिन ऐसा होता है। यह क्रिकेट है। बुमराह  को श्रेय जाता है। उन्होंने विकेट लिया, लेकिन जाहिर है हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।" 

गौरतलब है कि कोंस्टास के साथ झड़प के लिए कोहली को 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।