
Credit: X
IND vs AUS, 1st Semi-Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। स्मिथ के इस फैसले को ट्रैविस हेड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सही साबित किया। हालांकि नौवें ओवर में हेड का विकेट गिरने पर भारतीय फैंस के सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देखने को मिले।
वरुण चक्रवर्ती ने ट्रैविस हेड को बनाया शिकार
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर युवा सलामी बल्लेबाज कूपर कोनोली का विकेट गंवा दिया। हालांकि उसके बाद दूसरे छोर पर मौजूद ट्रैविस हेड ने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से महज 33 गेंदों पर 39 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया को बढ़िया स्कोर तक पहुचंने में मदद की।
हालांकि वरुण चक्रवर्ती के नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में हेड ने लॉग ऑन में मौजूद शुभमन गिल के हाथोंं में आसान कैच देकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते नजर आए। भारतीय फैंस के कई मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं।
मैच की बात करें तो खबर लिखें जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। उनकी ओर से स्टीव स्मिथ 53 गेंदों में 36 रन बनाकर और दूसरे छोर पर मार्नस लाबुशेन ने 33 गेंदों पर 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं भारत की ओर से अब तक वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट चटकाए हैं।
ट्रैविस हेड के विकेट पर भारतीय फैंस के रिएक्शन: