क्रिकेट जगत की सबसे अमीर लीग में से एक आईपीएल के 18वें संस्करण का आयोजन आगामी महीनों में होने वाला है। उसके लिए सभी टीमों ने अभी से ही तैयारियां शुरु कर दी है। इस बीच पिछले सीजन सबसे निचले पायदान पर रही आईपीएल इतिहास की सबसे सफलत्तम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने हाल ही में विजडन के साथ बातचीत में टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तराफी की है।
जसप्रीत बुमराह की तारीफ में क्या बोल गए MI के कोच महेला जयवर्धने
पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में आईपीएल 2024 में सबसे निचले पायदान पर अपना सफर समाप्त किया था। हालांकि टीम अगले आईपीएल सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है। मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने विजडन क्रिकेट मंथली से बात करते हुए जसप्रीत बुमराह समेंत टीम की तैयारियों पर खुलकर बात की है।
जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा है कि "बुमराह के साथ काम करना किसी भी कोच के लिए सपने जैसा है। क्यों की उनकों सबसे कम सलाह की जरुरत होती है। जब भी टीम किसी मुश्किल परिस्थिति में मौजूद होती है। बुमराह अपना हाथ उठाकर और कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि " वह हमेशा कम बोलने वाले व्यक्ति रहे हैं, लेकिन उनसे सलाह लेने वाले व्यक्तियों पर इसका स्थायी प्रभाव पड़ता है। वह नेट्स पर अपनी ट्रेनिंग करेंगे और फिर दूसरे गेंदबाजों के साथ समय बताएंगे और उनको यह बताने के बजाय कि उन्हें क्या करना चाहिए, उन्हें बताएंगे कि उनके लिए क्या कारगर है।"
जयवर्धने ने आगे कहा कि "बुमराह की हर गेंद का प्रभाव उनकी टीम पर पड़ता है। वह सिर्फ दौड़कर लाइन और लेंथ पर बॉल हिट नहीं करते बल्कि उनके पास मैच की परिस्थितियों के हिसाब से सोचने और उसे मैदान पर दोहराने की अद्भुत कला है।" गौरतलब है कि चोट के चलते बुमराह आईपीएल 2024 में नजर नहीं आए थे। हालांकि उनकी मौजूदगी में भारत ने इतिहास रचते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया था।