जसप्रीत बुमराह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दुनियाभर में नाम बना चुके हैं। क्रिकेट जगत में खिलाड़ी उनके इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते नहीं थकते। हाल ही में, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए उनको क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का बेहतरीन गेंदबाज बताया है।
जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन गेंदबाज है - स्टीव स्मिथ
इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम को वहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस रोमांचक सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बुमराह की को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का बेहतरीन गेंदबाज बताया है।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ ने बुमराह के बारे में बात करते हुए कहा है कि "वह एक अद्भुत गेंदबाज है, चाहे मैं नई गेंद से उसका सामना करूं या थोड़ी पुरानी गेंद से या पुरानी गेंद से भी। आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह का सामना करने में मुश्किल होगी। हमारेल लिए इस सरीजी में वह एक चुनौती होगी।" गौरतलब है कि बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हाल ही में खेले गए चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ दो पारियों में 5 विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में चार विकेट शामिल हैं।
बता दें कि बुमराह ने अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट क्रिकेट में 20.51, वनडे में 23.55 और टी20ई में अविश्वसनीय 17.74 की औसत के साथ तीनों फॉर्मेटों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जहां किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे कम अनुकूल परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के बावजूद उनका इकॉनमी रेट 6.27 है।
ऑस्ट्रलियन स्टार बल्लेबाज फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के में शामिल हैं जोकि इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के अपने वनडे सीरीज जीतने की कोशिश कर रही हैं। अब तक पांच मैचों की वनडे सीरीज के दो मैचों में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया 2-0 से बढ़त ले चुका है।