former english captain kevin pietersen supports harshit rana

पुणे में मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह बतौर कन्कशन सब्स्टिट्यूट हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में डेब्यू करने का मौका मिला। मौके का फायदा उठाते हुए राणा ने अपने चार ओवरों में 33 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे भारत ने 15 रन से जीत हासिल की और श्रृंखला में 3-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद भारत के कन्कशन फैसले को लेकर विवाद शुरु हो गया। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर केविन पीटरसन इस मामले में हर्षित राणा का समर्थन करते नजर आए। 

हर्षित राणा के समर्थन में उतरे पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन

पुणे में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने कन्कशन सब्स्टिट्यूट मामले पर हर्षित राणा का समर्थन करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा कि यह हर्षित राणा की गलती नहीं थी कि उन्हें कन्कशन सब के रूप में भेजा गया था। इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने कहा " हर्षित राणा की इसमें कोई गलती नहीं है। उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। यह फैसला उनके हाथ में नहीं है कि सब कन्कशन के तौर पर टीम मैनेजमेंट फैसला लेता है। अगर उनको दुबे की जगह जाने के लिए कहा गया है तो वह खेलेंगे।" 

43 वर्षीय पीटरसन ने आगे कहा, "हर्षित राणा का प्रदर्शन शानदार था। मुझे लगा कि जिस तरह से उसने कुछ बल्लेबाजों का आकलन किया, वह शानदार था। जिस तरह से उसने परिस्थितियों का आकलन किया और कई मौकों पर गेंद को बाहर की तरफ फेंका, वह शानदार था। और अपने क्रिकेट के लिए, वह बेहतरीन था, और यह उसकी गलती नहीं है कि वह कन्कशन सब्सटीट्यूट बन गया। वह वहां गया और उसने दिल खोलकर गेंदबाजी की और जीत दिलाई।"

मुकाबले की बात करें तो भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 181 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में पूरी इंग्लिश टीम महज 166 रनों के स्कोर पर सिमट गई।