
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में भारत ने स्पिन चौकड़ी के दम पर शानदार जीत दर्ज की। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती पांच विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के फैसले की जमकर तारीफ की।
उन्हें खिलाने का यह सही समय है - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में लाने के टीम इंडिया के फैसले की सराहना की। 33 वर्षीय मिस्ट्री स्पिनर ने रविवार को दुबई में अंतिम ग्रुप ए मैच में न्यूजीलैंड पर भारत की 44 रन की जीत दर्ज की। इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 42 रन देकर पांच विकेट लिए। ऐसे में उनको इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा "सही चयन करने के लिए वरुण चक्रवर्ती और थिंक टैंक और टीम मैनजेमेंट से बहुत प्रभावित हूं। वरुण ऐसा गेंदबाज है जो बीच के ओवरों में आपको विकेट दिलाएगा।
"यह उसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का सही समय है। वे उसे टीम में लेकर आए। उसके पास पांच विकेट हैं, और मुझे लगता है कि वह वहां रहने के लिए है "पूर्व मुख्य कोच शास्त्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक आईसीसी वीडियो में कहा। उन्होंने कहा, "अगर आप उनका मौजूदा फॉर्म देखते हैं और मैं हमेशा मौजूदा फॉर्म में विश्वास करता हूं तो यह महत्वपूर्ण है और जब आप उनकी बॉडी लैंग्वेज, आत्मविश्वास और क्षमता को देखते हैं और जब आप न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को देखते हैं जो इस टूर्नामेंट में बची हैं तो कई टीमों ने उनके खिलाफ ज्यादा नहीं खेला है और न ही उन्हें काफी देखा है।
"मुझे लगता है कि मैं अब इसी प्लेइंग इलेवन के साथ जाऊंगा। अब अगले मैच से पहले समय 48 घंटे से कम है। स्क्वायर इस समय थोड़ा धीमा नजर आ रहा है। पहले मैच के बाद इसी पिच का उपयोग अगले दिन किया जा रहा है, इसलिए स्पिनर फिर से खेल में आएंगे।" गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा।