हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने की झूठी खबरों के चलते सुर्खियां बनाने वाले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 2019 में बॉलीवुड डायरेक्टर करण जोहर के शो 'कॉफी विद करण' में जाने के बाद भारतीय टीम से सस्पेंड किए जाने और उनके साथ उस दौरान हुई घटनाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बातचीत की है।
उस इंटरव्यू ने मुझे पूरी तरह बदल दिया - केएल राहुल
दरअसल 2019 में हार्दिक पांड्या के साथ करण जौहर के शो में जाने के बाद दोनों क्रिकेटरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। पहले दोनों को भारतीय टीम से सस्पेंड कर दिया गया था। दोनों खिलाड़ियों और करण जौहर पर जोधपुर में एक मामला भी दर्ज करवाया गया था। हालांकि करीब 5 बरस बाद इस मामले पर केएल राहुल ने निखिल कामथ के यूट्यूब चैनल पर खुलकर की।
केएल राहुल ने कहा कि'मुझे लगता था कि मुझे लोगों के ट्रोल करने से कुछ फर्क नहीं पड़ता। जब मैं बहुत छोटा था। कुछ साल पहले जब मुझे बहुत सारे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा अगर मैं बैठता था तो भी मुझे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता। हालांकि इस इंटरव्यू ने मुझे पूरी तरह बदल दिया। मैं बड़ा होकर बहुत सॉफ्ट स्पोकन था। लेकिन उस इंटरव्यू में मुझे डरा दिया। इस इंटरव्यू के बाद मुझे टीम से सस्पेंड कर दिया गया था। उससे पहले मुझे कभी स्कूल में भी सस्पेंड होने का सामना नहीं करना पड़ा था।
मुझे कभी स्कूल में दंडित नहीं किया गया है। मतलब वो हुआ ही नहीं है मेरे साथ मुझे नहीं पता कि इसे कैसे संभालना है। मैंने स्कूलों में छोटी-मोटी चीजें कीं, लेकिन मुझे स्कूल से सस्पेंड करना या मेरे माता-पिता को वहां नहीं आना पड़ा था। लेकिन इस इंटरव्यू के बाद मेरे साथ जो हुआ मुझे नहीं पता था इसे कैसे संभालना है।"
गौरतलब है कि केएल राहुल फिलहाल 5 सितंबर से खेले जाने वाली दलीफ ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गए हैं। उसमें शानदार प्रदर्शन कर राहुल की नजर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी पर रहेगी।