sanju samson wk abhishek sharma sportstiger

भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच खेले 15 नवंबर की शाम चार मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारत ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की शतकीय पारियों की मदद से 283 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में मेजबान टीम महज 148 रनों पर सिमट गई। इस बीच सीरीज में दूसरा शतक लगाने के बाद संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया है। 

शतकीय पारी के बाद क्या बोल गए संजू सैमसन

मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के निर्णायक चौथे मैच में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी आए संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शथतकीय पारियां खेलकर जोहान्सबर्ग के मैदान पर 283 का स्कोर लगाकर रिकॉर्ड दर्ज करवा दिया। इस दौरान संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर 109 रन और तिकल वर्मा ने 47 गेंदों में 120 रनों का योगदान दिया। इस दौरान दोनों दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रनों का योगदान दिया। 

इस शतकीय पारी के बाद सैमसन ने मैच सेरेमनी में बात करते हुए कहा कि 'मैंने अपने जीवन में कई फेलियर देखे हैं, दो शतक और फिर दो शून्य हासिल किए, मैं खुद पर विश्वास करता रहा, कड़ी मेहनत करता रहा और आज यह सफल रहा। कुछ असफलताओं के बाद मेरे दिमाग में बहुत सी चीजें चल रही थीं, अभिषेक ने शुरुआत में मेरी मदद की और फिर तिलक ने भी।

इस दौरान तिलक के बारे में बात करते हुए सैमसन ने कहा, 'मैंने उनके साथ कई साझेदारियां की हैं, वह एक बहुत ही युवा संभावना है और वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य है और उनके साथ साझेदारी करना शानदार रहा। मुझे ज्यादा बात करना पसंद नहीं है, पिछली बार जब मैंने बहुत ज्यादा बात की थी तो मुझे कुछ चीजें मिली थीं, मैं इसे सरल रखना चाहूंगा और इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहूंगा कि मैं क्या कर सकता हूं।' 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 10 और सैमसन ने 9 छक्के लगाए। वहीं अभिषेक के ने 4 छक्के जड़े। ऐसे में भारत ने पारी में 23 छक्के लगाकर एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।