matthew hayden-yashasvi jaiswal

Courtesy: X

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। गौरतलब है कि पिछली दो टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को घर में भारत के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ी बात कही है। 

यशस्वी जायसवाल की मैथ्यू हेडन ने की जमकर तारीफ 

इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। उस सीरीज में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक दोहरे शतक समेत 712 रन बनाकर सर्वाधिक रन स्कोरर बल्लेबाज रहे थे। साथ ही सुनिल गावस्कर के बाद एक टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे। जायसवाल को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। 

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने क्रिकइंफो पर बात करते हुए यशस्वी जायस्वाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। हेडन ने कहा है कि "  उनका स्ट्रोकप्ले शानदार है। खास तौर पर कवर्स के ऊपर से हिट करने की उनकी क्षमता अद्भुत है। लेकिन इसमें भी कमज़ोरियाँ होंगी। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूँ कि उछाल वाली पिचों पर वह कैसे तालमेल बिठाते हैं। हमने आईपीएल में देखा है कि वह गेंद को बहुत जोर से मारने को देखते हैं खास तौर पर पुल शॉट के साथ, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में यह चुनौती उन्हें वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों के सामने मिलने वाली है। " 

हेडन ने आगे कहा कि "ऑस्ट्रेलियन पिचों पर भारत के बल्लेबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि वहां पिचों में उछाल अधिक है। साथ ही मैदानों का आकार भी भारत की तुलना में अधिक है।"  गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घर पर हराकर पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम कर रखी है। ऐसे में भारत आगामी सीरीज में जीतकर हैट्रिक लगाने की मंशा से मैदान पर उतने वाली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ घर पर सीरीज हारने के चक्र को तोड़ने को देखेगी।