
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 10 जुलाई से खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने घातक गेंदबाजी के दम पर मुकाबले पर पकड़ बना ली है। यह मुकाबला इंग्लिश दिग्गज जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला है। इस मुकाबले के दौरान जेम्स एंडरसन ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
एंडरसन बने 40 हजार गेंद फेंकने वाले पहले तेज गेंदबाज
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने डेब्यूडेंट गस एटकिंसन की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 121 रनों पर समेट दिया। इस दौरान गस एटकिंसन ने सर्वाधिक 7 विकेट चटकाकर, बेहतरीन स्पेल डालने वाले तीसरे इंग्लिश गेंदबाज के रूप में अपना नाम दर्ज करवाया था।
हालांकि इस दौरान दूसरे छोर पर गेंदबाजी कर रहे दिग्गज जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में अब तक दो विकेट अपने नाम कर लिए हैं। लेकिन इस मैच के दौरान जेम्स एंडरसन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दरअसल जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 40 हजार गेंद फेंकने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। ऐसे करने वाले वह दुनिया के चौथे गेंदबाज और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। यही नहीं, टेस्ट में 40 हजार गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले जिन 3 गेंदबाजों ने ये कारनामा किया था वो सभी स्पिनर थे। एंडरसन से पहले मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न ने ये बड़ा मुकाम हासिल किया था।
टेस्ट क्रिकेट में 40 हजार गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज
44039 – मुथैया मुरलीधरन
40850 – अनिल कुंबले
40705 – शेन वॉर्न
40000 – जेम्स एंडरसन