Jason Gillespie To Coach Pakistan In Test Cricket, Gary Kirsten To Coach In Odi And T20 Cricket; Ipl 2024

आगामी टी-20आई वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज के मेंजबानी में 2 जून से खेले जाने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान 1 मई से पहले करने वाली है। वर्ल्ड कप स्क्वॉड के ऐलान से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की घोषणा की है।  

गैरी कर्स्टन और  जेसन गिलेस्पी  बने पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 28 अप्रैल को अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव की घोषणा की, जिसमें विभिन्न फॉर्मेट के लिए अपनी पुरुष टीम का कोचिंग करने के लिए दो विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को नियुक्त किया गया है। PCB ने भारत के पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान की वाइट बॉल का कोच नियुक्त किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी टेस्ट टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

बता दें कि दोनों कोचों के शानदार करियर को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है। गैरी कर्स्टन, जिन्हें 2011 में भारत को दूसरा विश्व कप खिताब दिलाने का श्रेय दिया जाता है, उनके पास बहुत सारा अनुभव है। वह पहले दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने विभिन्न फ्रेंचाइजी संगठनों को कोचिंग दी है, जिसमें वर्तमान में आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस बीच, टेस्ट टीम के कोच  गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट खेले हैं।

अज़हर महमूद अब होंगे पाकिस्तान के सहायक कोच हैं

इसके अलावा, मैनेजमेंट ने यह भी बताया कि हाल ही में न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के दौरान अंतरिम कोच के रूप में काम करने वाले अज़हर महमूद को सभी फॉर्मेटों में सहायक कोच के रूप में बरकरार रखा जाएगा। महमूद, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर, पहले पाक टीम के गेंदबाजी कोच (2016-2019) के रूप में कार्य कर चुके हैं