jasprit bumrah

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में 9 विकेट अपने नाम किए। हालांकि बारिश के चलते मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके साथ ही बुमराह ने SENA देशों में आठवीं बार और टेस्ट करियर का 12वां पांच विकेट हॉल अपने नाम किया था। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही बुमराह ने भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। 

जसप्रीत बुमराह इस मामले में कपिल देव को छोड़ा पीछे 

मेजबान भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस शानदार प्रदर्शन के साथ बुमराह ने SENA देशों में 8वां पांच विकेट हॉल लेते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। साथ ही वह अब सबसे अधिक पांच विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 8  पांच विकेट हॉल के साथ बुमराह के SENA देशों में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं। इस लिस्ट में कपिल देव (7) और जहीर खान (6) शामिल है। 

इतना ही नहीं, गाबा में दूसरे दिन घातक गेंदबाजी कराने के साथ ही बुमराह ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने का कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बुमराह ने 10 मैचों में 53 विकेट लिए हैं और दूसरे स्थान पर मौजूद अनिल कुंबले और कपिल देव को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गये है। इसके अलावा, वह कपिल देव के 51 के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गए हैं। इसके साथ ही बुमराह कपिल देव के साथ ऑस्ट्रलिया में 50 या इससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। इस लिस्ट में 51 विकेटों के साथ कपिल देव दूसरे पायदान पर काबिज है। वहीं 53 विकेटों के साथ बुमराह टॉप पर पहुंच गए हैं। 

SENA देशों में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज: 

जसप्रीत बुमराह - 8 बार

कपिल देव - 7 बार

जहीर खान - 6 बार 

ऑस्ट्रेलिया में 50 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज: 

जसप्रीत बुमराह - 53

कपिल देव - 51