jasprit bumrah captains india to famous win in perth test

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले के दौरान पीठ की समस्या के चलते मैदान से बाहर रहे भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई थी कि तेज गेंदबाज को बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। हालांकि बुमराह ने इसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

जसप्रीत बुमराह ने बेड रेस्ट की खबर पर दिया बड़ा अपडेट 

जसप्रीत बुमराह के पीठ की समस्या को लेकर कई अलग-अलग अपडेट आए दिन सामने आ रहे हैं। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि जसप्रीत बुमराह को एनसीए ने बेड रेस्ट की सलाह दी है। जिसके चलते हो सकता है कि तेज गेंदबाज पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के साथ आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में भी मौजूद नहीं रहे। हालांकि तेज गेंदबाज ने इसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है। 

उस मीडिया रिपोर्ट को फेक बताते हुए जसप्रीत बुमराह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि " मुझे पता है कि फेक न्यूज फैलाना आसान होता है, लेकिन इसने मुझे हंसाया है। सूत्र विश्वसनीय नहीं हैं।" गौरतलब है कि 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। जिसमें भारत अपने सफर का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेले जाने वाले मैच के साथ होगा। 

हाल ही में बने थे दिसंबर के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। इसके बाद इस शानदार प्रदर्शन के चलते बुमराह को आईसीसी ने दिसंबर महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुने गए थे। इसमें खिताब की दौड़ में उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीकी युवा तेज गेंदबाज डैन पैटर्सन शामिल थे।