बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहली पारी में 185 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। हालांकि मैच के दौरान बुमराह और कोंस्टस के बीच हुई तीखी बहस ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बंटोरी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बीच मैदान आपस में भीड़े सैम कोंस्टस और जसप्रीत बुमराह
सोशल मीडिया पर मैच का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टस दोनों एक दूसरे को गुस्से में कुछ कहते नजर आते हैं। हालांकि इसकी अगली ही गेंद पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर कोंस्टस को तीखी नजरों से घूरते नजर आए।
दरअसल हुआ यह था कि पहले दिन का आखिरी ओवर लेकर आए भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह अपने ओवर की आखिरी गेंद कराने वाले थे। उसके लिए बुमराह ने रनअप शुरु किया। हालांकि तब तक उस्मान ख्वाजा तैयार नहीं थे। इस बीच दूसरे छोर पर मौजूद सैम कोंस्टस ने बुमराह से गुस्से में बात की। जिससे जसप्रीत बुमराह भी भड़क गए। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई हालांकि मैदान पर मौजूद अंपायर ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत किया।
हालांकि इसके बाद बुमराह ने फुल लैंथ डिलीवरी फेंकी, जिसे बैकफुट पर खेलने की कोशिश में उस्मान ख्वाजा बल्ले का किनारा दे बैठे। ऐसे में गेंद दूसरी स्लिप में मौजूद केएल राहुल के हाथों में चली गई। जिसे राहुल ने बिना किसी गलती के शानदार कैच लपकते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई। हालांकि यह विकेट चटकाने के बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जश्न मनाने की बजाय दूसरे छोर पर मौजूद सैम कोंस्टस को तीखी नजरों से घूरते नजर आए। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल से लेकर विराट कोहली भी कोंस्टस के सामने आक्रामक जश्न मानते दिखे।