jasprit bumrah s exceptional first spell puts india ahead in first bgt test vs australia 1

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारतीय कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बुमराह एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज के रूप में रिकॉर्ड बूक में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन का विकेट चटकाने के साथ ही बुमराह ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

बुमराह बने ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सिडनी टेस्ट से दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियन मध्यक्रम बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को ऋषभ पंत के हाथों विकेटों के पीछे कैच आउट करवाकर भारत को बड़ी सफलता दिलवाई।हालांकि उस दौरान फील्ड अंपायर ने आउट को नॉट आउट बताते हुए उंगली नहीं उठाई। हालांकि बुमराह ने तुरंत डीआरएस लिया जोकि सफल रहा।

पारी के अपने दूसरे विकेट के साथ बुमराह ने सीरीज में 32 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। जोकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक का सबसे अधिक विकेट है। ऐसे में बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 46 साल पूराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी के नाम 1977-78 की सीरीज में पांच मैचों में 31 टेस्ट विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि पारी के बीच में पीठ दर्द के चलते बुमराह ने मैदान छोड़ दिया था। ऐसे में भारतीय कप्तान का दूसरी पारी में गेंदबाजी कराने पर संशय बना हुआ है।

गौरतलब है कि हाल ही में तेज गेंदबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 907 रेटिंग अंकों के साथ लिस्ट में टॉप किया है। जो किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक का सबसे अधिक है। उन्होंने 2024 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लिए, जिसमें 13 मैचों में 14.92 के औसत से 71 विकेट लिए, जिसमें 5 बार पांच विकेट भी शामिल थे।