
Credits: BCCI/X
भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का आखिरी मुकाबला कल यानी 31 जुलाई से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज के नजरिए से अहम इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
पांचवें टेस्ट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गुरुवार से ओवल में शुरू हो रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे । ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह को बताया है कि अगर उन्हें लंबे समय तक फिट रहना है तो वर्कलोड मैनेज किया जाना बेहद जरुरी है।
गौरतलब है कि सीरीज शुरु होने से पहले ही बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह, भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के साथ मिलकर तय किया था कि वह इंग्लैंड दौरे के दौरान पाँच में से केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। बुमराह हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में खेले, एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में बाहर रहे, जिसे भारत ने जीता, और उसके बाद लॉर्ड्स में और पिछले हफ्ते ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए दो टेस्ट मैचों में खेले।
ये भी पढ़े: ओवल टेस्ट में PBKS का खतरनाक खिलाड़ी करेगा डेब्यू, चोट के चलते मैनचेस्टर टेस्ट से हुआ था बाहर
बुमराह ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे दिन की सुबह से गेंदबाजी नहीं की है, तथा आखिरी दो टेस्ट मैचों के बीच तीन दिन का ब्रेक है, इसलिए भारत ने अपनी योजना में बदलाव करने पर विचार किया है, खासकर ओवल में जीत के साथ श्रृंखला 2-2 से बराबर करने की संभावना के साथ।
सीरीज में कैसा रहा बुमराह का प्रदर्शन
बता दें कि भारत के इस स्टार तेज गेंदबाज ने सीरीज में चार में से तीन टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिनमें बुमराह ने 14 विकेट चटकाए हैं। सीरीज में बुमराह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बेन स्टोक्स के बाद दूसरे पायदान पर काबिज है।