harry brook tops icc test rankings shubman gill made a big leap sportstiger

Picture Credit: X

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करते सीरीज 2-2 से बराबर कराने के बाद भारतीय खिलाड़ी इंडिया लौट आए हैं। अब एक महीने के आराम के बाद भारतीय टीम इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज खेलती नजर आएंगी। इस बीच अगस्त के महीने में भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत होने वाली है। 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल नॉर्थ जोन की अगुवाई करते नजर आएंगे। 

शुभमन गिल संभालेंगे दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी 

28 अगस्त से शुरु होने जा रहे दलीप ट्रॉफी सीजन में भारतीय युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल नॉर्थ जोन टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। गिल ने इंग्लैंड दौरे के बाद भारत वापसी के साथ घरेलू सीजन में खेलने को लेकर उपलब्धता के बारी बताएंगी। उनकी अगुवाई में नॉर्थ जोन टीम में अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा जैसे भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके खिलाड़ी नजर आएंगे। 

गौरतलब है कि शुभमन गिल ने बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। इस दौरे पर गिल ने 754 रन बनाते हुए इंग्लैंड में किसी भी एशियाई कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन बनाए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उनकी कप्तानी में टीम इडिया इंग्लैंड से पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाब रही। 

ये भी पढ़े: रोहित शर्मा के गुरु ज्ञान के चलते यशस्वी जायसवाल की हुई मुंबई में वापसी, MCA अध्यक्ष ने किया बड़ा खुलासा

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि गिल एशिया कप 2025 में भारतीय टी-20 टीम में वापसी कर सकते हैं। जिसके चलते शुभमन गिल पूरे घरेलू टीम में खेलते नजर आना मुश्किल है। हालांकि अभी तक एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। 

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नॉर्थ जोन का टीम: 

शुभमन गिल, शुभम खजूरिया, अंकित कुमार, आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन।