jasprit bumrah opted out test captaincy with shubman gill and rishabh pant frontrunners for role 1

20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले 7 मई को भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टीम आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले नए टेस्ट कप्तान का ऐलान करेगी। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि जसप्रीत बुमराह ने भारत की टेस्ट कप्तानी से इनकार कर दिया है। 

जसप्रीत बुमराह ने किया भारत की टेस्ट कप्तानी से इनकार 

आगामी 20 जून से भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले सप्ताह टीम का ऐलान कर सकता है। रोहित शर्मा के हालिया संन्यास के बाद बोर्ड को नए टेस्ट कप्तान की भी तलाश है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि रोहित शर्मा के बाद टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की पहली पसंद हो सकते हैं। हालांकि स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि जसप्रीत बुमराह ने वर्क लोड के चलते भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इनकार कर दिया है। हो सकता है कि जसप्रीत बुमराह पांचों टेस्ट मैचों में से कुछ मुकबालों में आराम करे। 

शुभमन गिल और ऋषभ पंत कप्तानी की रेस में सबसे आगे 

ऐसे में जसप्रीत बुमराह के भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इनकार करने के बाद भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि इंग्लैंड दौरे के लिए अगले सप्ताह टीम की घोषणा के दौरान ही बीसीसीआई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा करेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर टीम की कमान संभाल सकते हैं, वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौपी जा सकती है।