australia announces wtc 2025 final squad vs south africa

Credit: ICC

ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने 11 से 15 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसकी अगुवाई ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस करते नजर आएंगे। इस स्क्वॉड में 6 महीनों के चोट के चलते क्रिकेट से दूर रहे ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है। 

WTC फाइनल के लिए हुई कैमरून ग्रीन की वापसी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने 11 से 15 जून के बीच इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें कैमरून ग्रीन के साथ साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सैम कोंस्टास और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर की की टीम में एंट्री हुई है। वहीं BGT के तौर चोट के चलते कुछ मुकाबलों स बाहर हुए जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। 

स्क्वॉड का ऐलान करते समय चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बयान देते हुए कहा है कि "ऑस्ट्रेलिया टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल का समापन श्रीलंका के खिलाफ शानदार सीरीज जीतने के साथ किया है। जबकि इससे पहले 10 बरस पहले भारत को हराया था। इस टीम ने लगातार दो सीरीज अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। और अब हमारे पासे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब बचाने के शानदार मौका है। फाइनल में पहुंचना इस टीम के लिए बहुत मायने रखता है और अब वे लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के द्वारा मिलने वाली चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।" 

WTC फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: 

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।