when will ipl 2025 resume after being suspended indefinitely due to escalated tensions

Picture Credit: BCCI/IPL

IPL 2025 revised Schedule: 9 मई को भारत-पाक तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किए गए आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत बाकी आईपीएल 2025 सत्र की शुरुआत 17 मई से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होगी। हालांकि आईपीएल 2025 के शेड्यूल में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। 

आईपीएल 2025 के बचे मुकाबलों के लिए शेड्यूल में हुआ बदलाव

आईपीएल 2025 के बाकि मुकाबलों की शुरुआत 17 मई को RCB vs KKR मुकाबले के साथ होने वाली है। बाकि बचे 17 मुकाबले देशभर के 6 वेन्यूज पर खेले जाएंगे। जिसमें 29 मई से प्लेऑफ की शुरुआत होगी। वहीं 3 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल ने 12 मई की रात को जारी अपने बयान में बताया है कि आईपीएल 2025 को फिर से शुरु करने का फैसला सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बातचीत के बाद लिया गया है। 

नए आईपीएल 2025 के शेड्यूल के मुताबिक 18 और 25 मई को डबर हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि बाकि 13 मैचों की मेजबानी छह वेन्यू पर की जाएगी। जिसमें बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद शामिल है। हालांकि प्लेऑफ के मुकाबलों के वेन्यू को लेकर अभी बीसीसीआई ने कुछ नहीं कहा है। उनका ऐलान 29 मई से पहले किया जाएगा।

आईपीएल 2025 का संशोधित शेड्यूल 

दिनांक  समय (आईएसटी) मुकाबले वेन्यू
17 मई 7:30 सायं आरसीबी बनाम केकेआर बेंगलुरु
18 मई 3:30 दोपहर आरआर बनाम पीबीकेएस जयपुर
18 मई 7:30 सायं डीसी बनाम जीटी दिल्ली
19 मई 7:30 सायं एलएसजी बनाम एसआरएच लखनऊ
20 मई 7:30 सायं सीएसके बनाम आरआर दिल्ली
21 मई 7:30 सायं एमआई बनाम डीसी मुंबई
22 मई 7:30 सायं जीटी बनाम एलएसजी अहमदाबाद
23 मई 7:30 सायं आरसीबी बनाम एसआरएच बेंगलुरु
24 मई 7:30 सायं पीबीकेएस बनाम डीसी जयपुर
25 मई 3:30 दोपहर जीटी बनाम सीएसके अहमदाबाद
25 मई 7:30 सायं एसआरएच बनाम केकेआर दिल्ली
26 मई 7:30 सायं पीबीकेएस बनाम एमआई जयपुर
27 मई 7:30 सायं एलएसजी बनाम आरसीबी लखनऊ
29 मई 7:30 सायं क्वालीफायर 1 टीबीडी
30 मई 7:30 सायं एलिमिनेटर टीबीडी
1 जून 7:30 सायं क्वालीफायर 2 टीबीडी
3 जून 7:30 सायं अंतिम टीबीडी