
Picture Credit: BCCI/IPL
Jasprit Bumrah set to miss first few matches: मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अपने अभियान का आगाज करने वाली है। इससे पहले पांच बार की आईपीएल चैंंपियन टीम को बड़ा झटका लगा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। 31 वर्षीय को साल की शुरुआत में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लगी थी और तब से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर है। वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे और वर्तमान में चोट से उबर रहे हैं।
IPL 2025 के शुरुआत में नजर नहीं आएंगे जसप्रीत बुमराह
अहमदाबाद में जन्मे जसप्रीत बुमराह अप्रैल के पहले सप्ताह में मुंबई में आयोजित कैंप में शामिल होने के लिए तैयार हैं। हालांकि इससे पहले उन्हें बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करना होगा और डॉक्टरों की मंजूरी के बाद ही वह आईपीएल में खेल सकते हैं। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह इससे पहले भी चोट के चलते आईपीएल के 2023 संस्करण से भी बाहर हो गए थे।
हालांकि उस दौरान सर्जरी के बाद आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए भारतीय टीम में उनकी वापसी हुई। तब से, उन्होंने पीठ की चोट वापस आने से पहले खेल के तीनों फॉर्मेट में टीम का प्रतिनिधित्व किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान, उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में शिकायत की, लेकिन चूंकि मोहम्मद शमी घायल हो गए थे, इसलिए उन्हें अतिरिक्त गेंदबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
मुंबई अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी, उसके बाद 29 मार्च को गुजरात टाइटंस और 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ घर पर खेलेगी। अप्रैल के महीने में नहीं तो बुमराह के इन मैचों में नहीं खेलने की संभावना है। वहीं बुमराह की गैरमौजूदगी में ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या गेंदबाजी यूनिट का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।