
आईपीएल के 18वें संस्करण में चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अपने अभियान का आगाज 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में करने वाली है। आईपीएल 2025 से पहले डिफेंडिंग चैंपियन ने भारतीय स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है। ऐसे में टीम का आईपीएल 2025 में अपने खिताब का बचाव करते हुए चौथा खिताब जीतने में नजर होगी। इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप तीन बल्लेबाजों पर एक नजर डालेंगे।
आईपीएल 2025 में KKR के टॉप 3 बल्लेबाज
3. रिंकू सिंह
2018 में केकेआर के साथ आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से रिंकू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 2023 सत्र में 14 मैचों में 474 रन बनाए। जिसके दम पर उनकी भारतीय टीम में एंट्री हुई। हालांकि रिंकू सिंह का प्रदर्शन 2024 सीज़न में उनकी क्षमता के मुताबिक नहीं रहा। मगर रिंकू चाहेंगे की आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत में योगदान दे सके।
2. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे 2019 तक राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे। उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में अहम भूमिकाएं निभाई। लेकिन 2023 और 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ पिछले दो सत्रों में वह चेन्नई के धमाकेदार बल्लेबाजों में से एक के रूप में नजर आए। हालांकि 36 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज को आईपीएल 2025 में केकेआर ने नई जिम्मेदारी सौंपी है।
1. वेंकटेश अय्यर
वर्ष 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे, केवल 10 मैचों में 370 रन बनाए, और तब से वह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज बनकर उभरे। आईपीएल 2024 के खिताब जीतने वाले सत्र में, उन्होंने केकेआर के साथ अपने पहले सत्र की तरह ही रन बनाए, इस बार 15 मैचों में, लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट कहीं बेहतर था। ऐसे में आगामी सीजन में वह केकेआर के अहम बल्लेबाजों में से एक रहेंगे।