anil kumble wants india to appoint jasprit bumrah captain of team india for upcoming england test series

Credit: X

पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई बुधवार को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। ऐसे में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद 20 जून से शुरु होने जा रहे इंग्लैंड दौरे को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपने की सलाह दी है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल अगले भारतीय टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं। 

अनिल कुंबले ने दी जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाने की सलाह 

20 जून से भारत इंग्लैंड दौरे के साथ आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन चक्र की शुरुआत करने जा रहा है। इस अहम दौरे से पहले भारतीय स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के सन्यास के बाद अगले भारतीय टेस्ट कप्तान को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। 

इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा है कि " शायद इंग्लैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान नियुक्त किया जाए। और फिर देखें कि उनकी फिटनेस कैसी रहती है। मैं जानता हूं कि तेज गेंदबाज के लिए कप्तान होना आसान नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह लंबे समय से ब्रेक पर थे और आईपीएल में ही वापसी कर रहे हैं। मैं फिर भी बुमराह को ही चुनूंगा।" 

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरुआती मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। उसके बाद आखिरी मुकाबले में भी रोहित शर्मा के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद बुमराह टीम की कमान संभालते नजर आए थे।