
Picture Credit: X
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा सचिव जय शाह इस साल के आखिर में आईसीसी के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। दरअसल नवंबर में आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। वहीं आईसीसी ने नए अध्यक्ष पद के लिए 27 सिंतबर तक आवेदन की आखिरी तारीख रखी है। ऐसे में स्पोर्ट्स टाइगर के करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि जय शाह ने आवेदन करने वाले हैं। और उनका आईसीसी अध्यक्ष बनना लगभग तय है। जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है।
जय शाह होंगे अगले आईसीसी के नए अध्यक्ष
आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए आवेदन की समयसीमा आज यानी 27 अगस्त को खत्म होने वाली है। ऐसे में स्पोर्ट्स टाइगर के करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि बीसीसीआई चेयरमैन जय शाह का अगला आईसीसी अध्यक्ष बनना लगभग तय है।
वहीं इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स ने भी दावा किया है कि जय शाह का चुनाव निर्विरोध होने वाला है। बता दें कि चेयरमैन पद के लिए चुनाव तक होते हैं, जब इस पद के लिए एक से अधिक नामांकन आए हो आईसीसी की जारी प्रेस रिलीज में बताया गया हैं कि चुने जाने वाले नए अध्यक्ष पद का कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरु होगा।
हालांकि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष पद के आवेदन को लेकर बयान जारी नहीं किया है। गौरतलब है कि आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। उन्होंने बताया है कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे। ऐसे में उनके बाद इस रेस में जय शाह सबसे आगे बताए जा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 16 में से 15 मेंबर्स जय शाह को नया आईसीसी अध्यक्ष चुने जाने के पक्ष में है।