
Courtesy: Google
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20ई सीरीज का आखिरी मुकाबला वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों 129 रन बोर्ड पर लगाए। वहीं इस मैच में न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज जिमी नीशम ने पांच विकेट अपने नाम करते हुए टी-20ई करियर में पहली बार यह कारनामा किया है।
जिमी नीशम की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने
पाकिस्तान और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20ई सीरीज का आखिरी मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। पाकिस्तान ने महज 25 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए।
इसके बाद कप्तान सलमान आगा ने 39 गेंदों में 51 रन और शादाब खान ने 20 गेंदों में 28 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को संभाला। हालांकि जिमी नीशम की घातक गेंदबाजी के सामने कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं ठहर सका। नीशम ने चार ओवरों के अपने स्पेल में 22 रन खर्च करते हुए अपने करियर का पहला पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। उनके अलावा जैकब डफ़ी के हिस्से में 2 विकेट आए। उनके अलावा बेन सियर्स और ईश सोडी को 1-1 विकेट मिले।
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान से मिले 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवरों में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 92 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। टिम साईफर्ट 27 गेंदों में 64 रन और फिन एलन ने 11 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। न्यूजीलैंड को 84 गेंदों में जीत के लिए 37 रनों की दरकार है।