मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान जो रूट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सीरीज में बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस अर्धशतकीय पारी के साथ रूट ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।
जो रूट ने छोड़ा राहुल द्रविड़ को पीछे
मेजबान इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जबरदस्त जीत दर्ज की है। इंग्लैंड के लिए अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाई है।
रूट ने 128 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेलकर पूर्व भारतीय कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस अर्धशतकीय पारी के साथ अब जो रूट सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं रूट ने पूर्व ऑस्ट्रेलियन दिग्गज एलन बॉर्डर को भी पीछे छोड़ दिया है।
रूट ने अब तक खेले गए 144 टेस्ट मुकाबलों की 263 पारियों में 50.33 की बेहतरीन औसत और 56.70 की स्ट्राइक रेट से 12131 रन बनाए हैं। इस टेस्ट मुकाबलों में रूट के नाम 64 अर्धशतकीय पारियां है। वहीं 32 शतकीय पारियां है। वहीं राहुल द्रविड़ ने अपने 164 टेस्ट मुकाबलों की 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाने में कामयाब रहे थे। इस दौरान द्रविड़ ने 63 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
जो रूट की नजर अब सर्वाधिक अर्धशतकीय पारियों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर होगी। गौरतलब है कि सचिन ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर में 68 अर्धशतकीय पारियों के साथ टॉप पर काबिज है। वहीं दूसरे पायदान पर पूर्व कैरेबियन शिव नारायण चन्द्रपाल 66 अर्धशतकीय पारियों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है।