joe root

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन पूर्व इंग्लिश कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। जो रूट टेस्ट क्रिकटे में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 

जो रूट ने कैलिस-द्रविड़ को छोड़ा पीछे 

मैनचेस्टर में जारी सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले में स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया है। भारत के खिलाफ अपनी पारी का 31वां रन बनाते ही जो रूट टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गए हैं। इस मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग रूट से आगे हैं।

जो रूट ने 13290* रनों के साथ जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ को पछाड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। जैक कैसिल 13289 और राहुल द्रविड़ 13288 रनों के साथ लिस्ट में क्रमश चौथे और पांचवें पायदान पर मौजूद है। इसके साथ ही जो रूट मैनचेस्टर में 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में कोई दूसरा बल्लेबाज उनके आस-पास भी मौजूद नहीं है। 

मजबूत स्थिति इंग्लैंड

358 में सिमटी भारतीय पारी के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने खबर लिखे जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 280 रन बोर्ड पर लगाकर मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। मेजबान टीम अभी भारत से महज 78 रन पीछे हैं, जबकि उसके आठ विकेट अभी हाथ में हैं। गौरतलब है कि इंग्लिश सलामी जोड़ी ने पहले विकटे के लिए 166 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को मैच के दूसरे दिन ही बैकफुट पर धकेल दिया था। हालांकि भारत को जडेजा ने पहली सफलता दिलाकर मैच में वापसी कराई थी। 

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन

15921 - सचिन तेंदुलकर

13378 - रिकी पोंटिंग

13290* - जो रूट

13289 - जैक्स कैलिस

13288 - राहुल द्रविड़