
Credit: IPL/X
आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में सनराइडर्स हैदराबाद ने ईशान किशन की नाबाद शतकीय पारी के दम पर आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वाधिक स्कोर दर्ज किया। हालांकि इस मुकाबले में इसके अलावा की कई रिकॉर्ड बने। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
SRH के खिलाफ मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गत उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए। वहीं ईशान किशन 47 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 286 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इसके अलावा, नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने भी क्रमशः 30 और 34 रनों का योगदान दिया। मैच के दौरान पहली पारी में जोफ्रा आर्चर समेत सभी रॉयल्स के गेंदबाजी की जमकर धुनाई हुई।
हालांकि मेगा ऑक्शन में 12.5 करोड़ रुपयों की मोटी कीमत में खरीदे गए राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्होंने चार ओवरों में कुल 76 रन खर्च किए। इस दौरान उनके हिस्से में एक भी सफलता नहीं आई। ऐसे में यह आर्चर का स्पेल आईपीएल के इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा सबसे महंगा स्पेल बन गया। उनसे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड भारत के मोहित शर्मा के नाम था। उन्होंने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रन देकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पैल
जोफ्रा आर्चर बनाम SRH, हैदराबाद, 2025 - 76 रन 0 विकेट
मोहित शर्मा बनाम डीसी, दिल्ली, 2024 - 73 रन 0 विकेट
बासिल थम्पी बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2018 - 70 रन 0 विकेट
यश दयाल बनाम केकेआर, अहमदाबाद, 2023 - 69 रन 0 विकेट